राज्य
08-Feb-2023
...


मुंबई (ईएमएस)। उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपने विधानसभा क्षेत्र मुंबई के वर्ली से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. इस चुनौती के बाद सीएम शिंदे ने मंगलवार देर शाम वर्ली में एक जनसभा की. इस जनसभा में सीएम शिंदे ने आदित्य ठाकरे के चैलेंज का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा मैं छोटी चुनौतियों को नहीं बड़ी चुनौतियों को स्वीकार करता हूं. छह महीने पहले इसी तरह की चुनौती स्वीकार की गई थी. लेकिन ख़ास बात ये रही कि इस जनसभा में कुर्सियां खाली रही. दरअसल राकांपा की मुंबई युवा आयोजक अदिति नलावडे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बैठक का एक विशेष वीडियो ट्वीट किया और दावा किया कि बैठक विफल रही. अदिति नलावडे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने दावा किया है कि यह वीडियो बीजेपी-शिंदे गुट द्वारा आयोजित वर्ली बैठक का है. नलावडे ने यह भी कहा है कि बैठक के दौरान कुर्सियां ​​खाली थीं. इस बीच बीजेपी-शिंदे गुट की ओर से बैठक को सफल बताया जा रहा है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मंगलवार को आदित्य ठाकरे के वर्ली निर्वाचन क्षेत्र में थे. दोनों को कोली समाज की ओर से सम्मानित किया गया. पिछले कुछ दिनों से इस कार्यक्रम की राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा है. इस कार्यक्रम को लेकर चर्चा थी कि आदित्य ठाकरे के विधानसभा क्षेत्र में शिंदे गुट और बीजेपी नेता अपना दमखम दिखाएंगे. हालांकि इस कार्यक्रम के कुछ वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो शेयर कर ठाकरे गुट के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने एकनाथ शिंदे को चुनौती दी है. इस दौरान उन्होंने आदित्य ठाकरे का भी जिक्र किया है. इसी बीच भाषण का एक वीडियो संजय राउत ने शेयर किया है. इस वीडियो में सभा स्थल पर कई कुर्सियां ​​खाली नजर आ रही हैं. इसको लेकर सत्ता पक्ष और ठाकरे गुट के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है. शिंदे गुट दावा कर रहा है कि यह कार्यक्रम कोई सभा नहीं बल्कि एक अभिनंदन था और वहां इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी. बहरहाल जो भी हो अभी भी लोग ठाकरे परिवार के प्रति हमदर्दी रखते हैं यह वर्ली के लोगों ने दिखाया है. स्वेता/संतोष झा- १०.२०/०८ फरवरी/२०२३/ईएमएस