क्षेत्रीय
08-Feb-2023
...


गिरिडीह (ईएमएस)। बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत महुरी निवासी स्वर्गीय नूर मोहम्मद अंसारी के 50 वर्षीय पुत्र यूसुफ अंसारी की दुबई में एक सड़क हादसे में मौत हो गयी।यूसुफ अंसारी पिछले डेढ वर्ष पूर्व दुबई गया था। वहां वह कफील नामक व्यक्ति के दुकान में सामान डिलीवरी का कार्य करता था। सोमवार की शाम वह सामान डिलीवरी कर बाइक से वापस लौट रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक को एक कार ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार यूसुफ अंसारी अपने पीछे पत्नी समेत तीन पुत्रों को छोड़ गया है। घटना की सूचना पाकर प्रवासी मजदूरो के हितार्थ कार्य करनेवाले सिकन्दर अली व पंचायत।समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रवीन कुमार मृतक के घर पहुँचे और शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। बता दें कि गिरिडीह जिले के बगोदर, डुमरी समेत कई प्रखंडों के अलावे और हजारीबाग, बोकारो सहित कई जिले के युवा रोजी -रोटी के लिए देश के दूसरे राज्यों, महानगरों समेत विदेश पलायन करते हैं। वहां राेजगार कर अपना तथा अपने परिवार का भरण -पोषण करते हैं। इसी दौरान दूर प्रदेशों में तथा विदेशों में कई मजदूरों की मौतें भी हो जाती है। उन प्रवासी मजदूरों के मौत के बाद उनके परिवार वालों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ता है। उनके समक्ष जीवन यापन की समस्या उत्पन्न हो जाती है। सूबे की सरकार को इस पलायन को रोकने की दिशा में एक सार्थक पहल करने की जरूरत हैं। ताकि अपने प्रदेश के युवाओं के पलायन को रोका जा सके। राजेश कुमार/ ईएमएस/08 फरवरी 2023