व्यापार
08-Feb-2023
...


मुंबई (ईएमएस)। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति के फैसले से ठीक पहले बुधवार को मुम्बई शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। निवेशकों को इसमें सकारात्मक फैसले की उम्मीद है जिससे बाजार में उत्साह का माहौल है। सेंसेक्‍स और निफ्टी में आज तेजी दर्ज की गयी जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों से कमजोर संकेत मिले हैं। सेंसेक्‍स आज सुबह 47 अंकों की तेजी के साथ 60,333 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 28 अंक बढ़कर 17,750 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई। निवेशकों के लगातार खरीदारी से आज सुबह सेंसेक्‍स बढ़त के साथ ही 60,606 पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी भी ऊपर आकर 17,821 पर कारोबार कर रहा था। कारोबार के दौरान भारतीय एयरटेल और हीरो मोट जैसी कंपनियों के शेयर बढ़े हैं। वहीं अडानी इंटरप्राइजेज के के शेयरों में आज भी उछाला आया। इस कंपनी के स्‍टॉक 11.28 फीसदी की बढ़त पर दिख रहे हैं। यह आज सबसे अधिक लाभ वाले शेयर हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो, एक्सिस बैंक, बजाज टविनस और एसबीआई के शेयरों में भी एक फीसदी का उछाल आया। वहीं पावर ग्रिड कारपोरेशन में 2.84 फीसदी की सबसे ज्यादा गिरावट रही। आज बीएसई स्‍मॉलकैप और मिडकैप के शेयरों में बढ़त रही। आज कारोबार में आईटी और वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में लिवाली रही, जबकि तेल और गैस के क्षेत्र में बिकवाली हावी रही।