अंतर्राष्ट्रीय
08-Feb-2023
...


तेल अवीव (ईएमएस)। मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि सीरिया की सरकार ने भूकंप राहत के लिए इजरायल के सहायता देने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। पड़ोसी देश तुर्की में आए शक्तिशाली भूकंप में सीरिया के भी सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है और एक हजार से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इजरायल और सीरिया के बीच विवाद काफी पुराना है। 1948 में अस्तित्व में आने के तुरंत बाद यहूदी देश को अपने पड़ोसी अरब देशों से युद्ध का सामना करना पड़ा था। 1967 में हुई छह दिनों की जंग तो पूरी दुनिया को याद है, जिसमें इजरायल ने अकेले मिडिल ईस्ट का नक्शा बदल दिया था। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इजरायल ने पहले कहा था कि सीरिया ने उससे भूकंप राहत में सहायता के लिए मदद मांगी थी और वह इसके लिए तैयार है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा उन्होंने भूकंप प्रभावित सीरिया को मदद भेजने की मंजूरी दे दी है। सीरिया के एक अधिकारी ने मदद मांगे जाने की खबरों से ही इनकार कर दिया। नेतन्याहू ने अपनी लिकुड पार्टी के सांसदों से कहा इजरायल को सीरिया के लिए मानवीय सहायता का अनुरोध एक राजनयिक स्रोत से प्राप्त हुआ है। मैंने इसे मंजूरी दे दी है। दूसरी ओर एक सीरियाई अधिकारी ने कहा कि दमिश्क ने उपहास उड़ाया और दावों का खंडन किया कि उन्होंने इजरायल से मदद मांगी थी। अधिकारी ने कहा सीरिया एक ऐसी संस्था से कैसे मदद मांग सकता है, जिसने दशकों से सीरियाई लोगों की हत्या की है? सीरिया की सरकार इजरायल को मान्यता नहीं देती है। 1948 में इजरायल के निर्माण के बाद से दोनों के बीच कई लड़ाइयां हो चुकी हैं।