क्षेत्रीय
08-Feb-2023
...


जलकर नही पटाने पर 05 नल विच्छेदन की कार्यवाही बड़े बकायादारों का नाम होगा प्रकाशित, दुकाने होगी सील राजनांदगांव (ईएमएस)। नगर निगम द्वारा वित्तीय वर्ष समाप्ति को ध्यान में रखते हुये राजस्व वसूली में कड़ाई बरती जा रही है। जहॉ वार्डो में शिविर के माध्यम से राजस्व वसूली की जा रही है। वही घर घर जाकर भी बकाया करों की वसूली की जा रही है। वसूली के दौरान लम्बे समय से जलकर का भुगतान नहीं करने वाले करदाताओं का नल विच्छेदन किया जा रहा है। इसी कडी में इस माह 05 नल विच्छेदन की कार्यवाही की गयी, साथ ही बड़े बकायादारों को अंतिम नोटिस दी जा रही है, करों का भुगतान नही करने की स्थिति मेें बकायादारों का नाम सार्वजनिक कर नल कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार दुकाने सील की जायेगी। आयुक्त डॉ. अशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह के नेतृत्व में राजस्व अधिकारी सुनील अग्रहरि एवं राजस्व अमला सम्पतिकर,जलकर,समेकित कर व दुकान किराया की वसूली शिविर के अलावा घर घर जा कर रही है और बड़े बकायादारों को अंतिम नोटिस भी दिया जा रहा है। नोटिस उपरांत करों का भुगतान नहीं करने पर बकायादारो का नाम सार्वजनिक करते हुये समाचार पत्रों मंे प्रकाशित कर नल विच्छेदन की कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में निगम जलकर का भुगतान नही करने पर वार्ड नं. 7 में 2, वार्ड नं. 11, 23 व 37 में 1-1 कुल 05 नल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार दुकानदारों द्वारा लम्बे समय से दुकान किराया का भुगतान नहीं करने पर दुकाने सील करने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि नागरिकों द्वारा करो का भुगतान करने पर होने वाले राजस्व आय से कर्मचारियों का वेतन भुगतान सहित नगर विकास किया जाता है। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने निगम सीमाक्षेत्रान्तर्गत निवासरत भवन एवं भूमि स्वामियों तथा निगम स्वामित्व के दुकानों के किराएदारों से अपने स्वामित्व की भवन व भूमियों के संपत्तिकर,समेकितकर एवं जलकर की सम्पूर्ण बकाया राशि तथा निगम स्वामित्व की दुकानों का सम्पूर्ण बकाया किराया का भुगतान निगम कार्यालय अथवा वार्डो में आयोजित शिविर में अनिवार्यतः जमा कर रसीद प्राप्त कर नगर विकास में सहयोगी बनने की अपील की है। प्रवीण/08/02/2023