राज्य
08-Feb-2023
...


-मंत्री श्री सारंग ने जनता की समस्याओं को सुन संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के दिये निर्देश -वार्ड 77 में सीवेज का पानी सड़क पर बहता देख निगम अमले को लगाई फटकार, आधे घंटे के भीतर ही पूर्ण हुआ सफाई का कार्य भोपाल (ईएमएस) । चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने विकास यात्रा के दौरान नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 77, 78, 79 एवं 76 में चौपाल लगाई। मंत्री श्री सारंग ने जनता के बीच पहुंचकर केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा विगत 15 वर्षों में नरेला विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के बारे में भी बताया। इस दौरान स्थानीय रहवासियों ने मंत्री श्री सारंग के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखी। जिस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्या के शीघ्र समाधान करने के लिये निर्देशित किया। सीवेज का पानी सड़क पर बहता देख निगम अमले को लगाई फटकार मंत्री श्री सारंग ने विकास यात्रा के दौरान वार्ड 77 में सड़क पर सीवेज का पानी बहता देख नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित निगम अधिकारियों को तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिये। जिसके बाद मात्र 30 मिनट के भीतर ही सफाई अमला उक्त नाले की सफाई के काम में जुटा गया। सीवर क्लीनिंग वाहन के माध्यम से नाले में से बड़ी मात्रा में कचरा और गंदगी को निकालने का काम किया गया। विकास यात्रा के दौरान नरेला विधानसभा अंतर्गत शहीद भगत सिंह मंडल अध्यक्ष श्री बबलेश राजपूत, स्वामी विवेकानंद मंडल अध्यक्ष नीरज पचौरी, वार्ड पार्षद, वरिष्ठ कार्यकर्ता विजय सिंह, भाजपा कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासी उपस्थित रहे। ईएमएस/08फरवरी2023