राज्य
08-Feb-2023


इन्दौर (ईएमएस)। विकास यात्रा के दौरान आज दिनांक तक तीन दिन में इन्दौर जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 22 करोड़ 62 लाख रूपये लागत की 41 ग्रामों की नल-जल योजना का लोकार्पण कराया गया। देपालपुर जनपद पंचायत अन्तर्गत 5 फरवरी 2023 को काकवा में 32.40 लाख, बिरगोदा में 29.16 लाख, मुंदीपुर में 22.02 लाख, तामलपुर में 45.35 लाख, भिडोता में 77.17 लाख रूपये की नल-जल योजनाओं का लोकार्पण किया गया। इसी तरह 6 फरवरी को मेंडकवास में 70.76 लाख, चित्तोड़ा में 26.96 लाख, फुलान में 97.16 लाख, बिल्लोदा गारी में 49.97 लाख, तलावली में 107.60 लाख रूपये, 7 फरवरी को आमली में 58.64 लाख, मेदात में 14.52 लाख, झलारिया में 14.03 लाख, ओसरोद में 84.03 लाख तथा चांदखेड़ी में 16.90 लाख रूपये, इस तरह कुल 746.67 लाख रूपये लागत की नल-जल योजनाओं का लोकार्पण किया गया। सांवेर जनपद पंचायत अन्तर्गत 5 फरवरी को बड़ोदिया खान में 86.94 लाख, किठौदा में 61.13 लाख, लोहागल में 45 लाख, शाहड़ा में 53.67 लाख, हिंडोलिया में 62.71 लाख, बालरिया में 81.51 लाख, थिराखेड़ी में 48.32 लाख, 7 फरवरी को बड़ोदा पंथ में 39.30 लाख, ख़ामोद आंजना में 64.99 लाख, खतेडिया बज्जात में 49.90 लाख, 8 फरवरी को मंडोत में 71.49 लाख, चित्तौड़ा में 91.80 लाख, मगरखेड़ा में 56.78 लाख, टुमनी में 19.86 लाख, मालाखेड़ी में 35.28 लाख तथा पंचोला में 79.15 लाख रूपये, इस तरह कुल 947.83 लाख रूपये की नल-जल योजनाओं का लोकार्पण हुआ। इसी तरह महू जनपद अन्तर्गत 5 फरवरी को मतलबपुरा में 47 लाख, कामदपुर में 106.97 लाख, राजपुरकुटी में 15.98 लाख, भागपुरा में 25.53 लाख, बड़कुआ में 15.80 लाख, 8 फरवरी को खेड़ी सिहोद में 103.83 लाख, कवटी में 60.82 लाख, दुर्जनपुरा में 98.88 लाख, फुट तालाब में 39.16 लाख और कांकरिया में 54.22 लाख रूपये, इस तरह कुल 568.19 रूपये की नल-जल योजनाओं का लोकार्पण किया गया। इन्दौर जिले में 3 दिन में कुल 22 करोड़ 62 लाख रुपए लागत की 41 नल- जल योजनाओं का लोकार्पण कराया गया। उमेश/पीएम/8 फरवरी 2023