राष्ट्रीय
08-Feb-2023


अहमदाबाद (ईएमएस)। गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े राजू सोलंकी को अब भावनगर जोन का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाएगा । पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक ने उन्हें सौराष्ट्र पूर्व की बजाए भावनगर जोन की जिम्मेदारी सौंपी हैं। यह तीसरा मौका है जब राजू सोलंकी के दायित्व सौंपने के लिए पार्टी ने विशेष रूप से ऐलान किया है। जब वे आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे तो उन्हें पार्टी ने नेशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया था। गुजरात चुनावों के बाद पार्टी ने जब संगठन में बदलाव किया तो राजू सोलंकी सौराष्ट्र पूर्व के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। अब पार्टी ने उन्हें भावनगर जोन का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। कोली समाज से आने वाले राजू सोलंकी भावनगर के सामाजिक अग्रणी हैं। वे सालों से तमाम सामाजिक कार्यों के जरिए लोगों के बीच सक्रिय हैं। समाज में उन्होंने अपनी अच्छी छवि बना रखी है। 2022 के विधानसभा चुनावों में राजू सोलंकी भावनगर पश्चिम से चुनाव मैदान में उतरे थे, लेकिन चुनाव नतीजों में सोलंकी तीसरे नंबर पर रहे। तत्कालीन शिक्षा मंत्री जीतू वाघाणी भावनगर में फिर अपनी बादशाहत साबित करने में सफल रहे थे। उन्हें 52.7 फीसदी वोटों के साथ कुल 85,188 वोट मिले तो वहीं दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस को 43,266 वोट और राजू सोलंकी को 26,408 वोट मिले। चुनाव नतीजों के बाद राजू सोलंकी ने जीतू वाघाणी पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। वाघाणी 2012 से इस सीट पर कब्जा जमाए हुए हैं। सुबोध\०८\०२\२०२३