राज्य
08-Feb-2023


भोपाल (ईएमएस) । बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल, भोपाल में आज दिनांक 8 फरवरी 2023 को ‘‘रिसर्च मैथोडोलॉजी‘‘ (शोध-पद्धत्तियों) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन माँ सरस्वती को माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर के किया गया। अपने उद्घाटन भाषण में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय जैन ने कार्यशाला के प्रयोजन पर प्रकाश डालते हुए कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी। कार्यशाला का आयोजन विश्‍व बैंक पोषित म.प्र. उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना के अंतर्गत महाविद्यालय के ‘‘आंतरिक गुणवत्ता आश्‍वासन प्रकोष्ठ’’ (आई.क्यू.ए.सी.) द्वारा किया गया। कार्यशाला के प्रथम सत्र मे शासकीय हमीदिया महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. विनिता सिंह चैधरी ने ‘‘रिसर्च एथिक्स’’ के तकनीकि पहलुओं तथा प्लेजरिजम पर प्रकाश डालते हुए शोध के नैतिक एवं अनैतिक पहलुओं को विस्तार से समझाया। कार्यशाला के द्वितीय सत्र को ‘‘उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान‘‘ भोपाल के प्राध्यापक डॉ. अनुज हुन्डैत ने शोध कार्य हेतु ‘‘आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस‘‘ का उपयोग करते हुए कम्प्यूटर के प्रयोग को विस्तार से समझाया। सत्रांत मे प्रश्‍नौत्‍तरी के माध्यम से कार्यशाला के प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया। कार्यशाला के अंत मे आइ.क्यू.ए.सी. की समन्वयक डॉ. कीर्ति श्रीवास्तव ने कार्यशाला की सफलता पर बधाई देते हुए, आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में बड़ी संख्या मे प्राध्यापक गण, शोधार्थी एवं स्नातकोत्तर कक्षाओ के विद्यार्थियो ने भाग लिया। ईएमएस/08फरवरी2023