क्षेत्रीय
खरगोन (ईएमएस)। दिगंबर जैन मंदिर में इन दिनों समाज की महिला मंडल अपने आराध्य के जन्म कल्याण महोत्सव के निमित्त भजन. विनती कार्यक्रम कर आराधना कर रही है। समाज की डॉ. कीर्ति जैन ने बताया कि 16 मार्च आदिनाथ जन्म कल्याणक से 4 अप्रैल महावीर जन्म कल्याणक तक मंदिर परिसर में भगवान के भजन विनती कार्यक्रम आयोजित करने का प्रयास किया है। जिसमें समाज की महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। यहां रोजाना नीना जैन सपना जैन, रजनी जैन, अंशु जैन द्वारा सभी को प्रभावना दी गई। सुनीता जैन, अंजना जैन, चंदा जैन, माया जैन, ऊषा जैन, सुनीता जैन, छाया जैन, सोनू जैन, प्रिया जैन, निर्मला गोधा, प्रीति जैन, रत्ना जैन आदि मौजूद थे। नाजिम/18/03/2023