राज्य
29-May-2023
...


आहू पार्श्वनाथ मैं आदित्य सागर जी का मंगल प्रवेश धार (ईएमएस)। शहर के समीप श्री संकट मोचन आहू पार्श्वनाथ अतिशय तीर्थ क्षेत्र पर परम पूज्य 108 आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महामुनि राज के परम शिष्य मुनि श्री 108 आदित्य सागर जी महाराज, अप्रमित सागर जी, सहज सागर जी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश 29 मई सोमवार को आहू पार्श्वनाथ क्षेत्र पर हुआ सर्वप्रथम गुरुदेव द्वारा सामायिक पाठ के पश्चात मूलनायक पार्श्वनाथ भगवान के मस्तक पर अभिषेक कर रिद्धि सिद्धि मंत्र के साथ शांति धारा संपन्न हुई जिसका लाभ राकेश पंचोली भीलवाड़ा, पारस मनीष जैन इंदौर, रोहन राजेंद्र मोदी बदनावर को मिला शांति धारा के पश्चात मंदिर जी में धर्म सभा संपन्न हुई गुरुदेव ने कहा कि पुरानी धरोहर को सुरक्षित रखना परम कर्तव्य है आहु क्षेत्र पर 555 वर्ष प्राचीन भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा के दर्शन करने आहु जी आया चमत्कारी प्रतिमा के दर्शन करके कहां की यह क्षेत्र पूरे देश और विदेश में प्रसिद्ध होगा समिति के अध्यक्ष पवन जैन गंगवाल ने क्षेत्र का इतिहास से गुरुदेव को अवगत करवाया गुरुदेव ने बेदी जी व पंचकल्याणक महोत्सव निर्माण हो रहे विशाल संतभवन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस पुण्य अवसर नवीन बेदी पर कमलासन पर सोने का कार्य का संपूर्ण दायित्व दिलीप लुहरिया इंदौर परिवार द्वारा घोषणा की इस अवसर पर धार समाज अध्यक्ष अशोक कासलीवाल पवन पापलिया हंसमुख गांधी इंदौर रुपेश राजेश बड़जात्या अनुपम जैन प्रीतम जैन सत्येंद्र जैन प्रवीण गोधा सुकुमाल जैन सुरेंद्र जैन पुनीत जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित थे गुरुदेव का विहार इंदौर से भीलवाड़ा राजस्थान की ओर चल रहा है संघपति चिराग गोधा इंदौर अतिशय सोनी इंदौर भीलवाड़ा के नरेश गोधा सुरेश भाटिया आदि का बहू मान समिति के अध्यक्ष पवन जैन गंगवाल ने किया धार्मिक क्रियाएं पंडित विद्वानअशोक शास्त्री ने कराई गुरुदेव का बिहार शाम 5:00 बजे बदनावर की ओर हुआ जानकारी पारस जैन गंगवाल ने दी .../ 29 मई 2023