राज्य
27-Sep-2023
...


:: आधार कार्ड के जनक है सुनील जायसवाल :: इन्दौर (ईएमएस)। आधार-कार्ड धारक आम आदमी अधिकार वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष व आधार कार्ड के जनक सुनील जायसवाल ने बताया कि आधार कार्ड को शुरू हुए 13 साल हो गए हैं, 29 सितंबर 2010 को ग्राम टेभंली जिला नंदुरबार महाराष्ट्र में इसका शुभारंभ हुआ था। जहां की आधार कार्ड के जनक सुनील जायसवाल का ससुराल है। आधार कार्ड का 13वॉं जन्म दिवस 29 सितंबर आधार सेवा दिवस के रूप में देश भर में मनाया जायेगा। आधार-कार्ड की परिकल्पना कर उसे उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को अपना शोध पत्र 15 अगस्त 2005 में भेजा था। उक्त शोध पत्र को राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा संज्ञान में ले लिया गया तथा प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा मिसिल में रख लिया गया था। सुनील जायसवाल को अपना गौरव प्राप्त हो इस हेतु सोसाइटी द्वारा देशभर में व्यापक जन जागरण और चेतना जागृति मुहिम चलाई गई है। आधार कार्ड के जन्म की कहानी आधारायण-ग्रंथ के लिए ध्यान आकर्षण व्यापक जन प्रचार प्रसार किया जाएगा एवं जन जागरण सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। उमेश/पीएम/27 सितम्बर 2023