राज्य
04-Nov-2023
...


-गायिका से रेप मामले में 1 लाख 10 हजार का जुर्माना भी भदोही, (ईएमएस)| गायिका से रेप मामले में ज्ञानपुर सीट से पूर्व बाहुवली विधायक विजय मिश्रा को 15 साल की जेल के साथ 1 लाख 10 हजार रुपये का अर्थदंड की सजा एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई है| सिंगर ने साल 2020 में पूर्व विधायक और दो अन्य पर पुलिस में रेप का मामला दर्ज कराया था| उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में ज्ञानपुर सीट से बाहुवली विधायक के तौर पर पहचाने जाने वाले विजय मिश्रा को सिंगर से रेप मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने 15 साल की सजा और एक लाख दस हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है| गौरतलब है कि रेप मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने विजय मिश्रा को दोषी करार देते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था| इस मामले में विजय मिश्रा के बेटे और पोते को अदालत ने संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया| मामले की जानकारी अनुसार वाराणसी की एक सिंगर ने विजय मिश्रा, उनके बेटे विष्णु मिश्रा और पोते विकास मिश्रा पर दुष्कर्म और घमकाने का मामला अक्टूबर 2020 में दर्ज कराया था| शुक्रवार को एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश सुबोध सिंह ने मामले की सुनवाई करते हुए पूर्व विधायक विजय मिश्रा को दोषी करार दिया था, जबकि आरोपी के बेटे और पोते को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था| हिदायत/04नवंबर23