राज्य
03-Dec-2023
...


चार सीट पर भाजपा प्रत्याशी आगे छिंदवाड़ा (ईएमएस)। पीजी कॉलेज मे मतगणना कार्य जारी है। दूसरे राउंड की मतगणना में छिंदवाड़ा विधानसभा से कमलनाथ 5978 वोट से आगे हैं। कमलनाथ को 14485 मत मिले हैं जबकि भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को 8507। इसी प्रकार पांढुर्णा विधानसभा में भी कांग्रेस प्रत्याशी निलेश उईके आगे हैं। नीलेश उईके को दूसरे राउंड की मतगणना के बाद 11006 मत मिले हैं जबकि भाजपा प्रत्याशी प्रकाश उईके को 5819, पांढुर्ना में निलेश उईके 2487 मतों से आगे है। इसी प्रकार चौरई में भाजपा प्रत्याशी लखन वर्मा आगे, सौसर में भाजपा प्रत्याशी नानाभाऊ आगे, अमरवाड़ा में मोनिका बट्टी आगे, परासिया में सोहन वाल्मीकि आगे है। दूसरे राउंड में अमरवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश शाह को 8727 मत मिले हैं। जबकि भाजपा प्रत्याशी मोनिका बट्टी को 10267 मत मिले हैं।