मनोरंजन
20-Apr-2024
...


- फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए संगीत सम्राट ने दिया था ऑफर मुंबई, (ईएमएस)। कपिल शर्मा ने हाल ही में शो की शूटिंग के पीछे का एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने ऐसा खुलासा किया कि उसे जानकर लोग हैरान रह गए! इस वीडियो क्लिप में कपिल शर्मा ने बताया कि उन्हें फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए एआर रहमान ने ऑफर दिया था, लेकिन वो मिस कर गए और फिर जब उनके कॉल के सच का पता चला तो वो पूरी रात रोते रहे। द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया एपिसोड देखने वाले दर्शकों ने खूब एंजॉय किया। इसकी वजह इसमें दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा और इम्तियाज अली ने अपनी नई फिल्म अमर सिंह चमकीला का प्रमोशन किया था। इस दौरान सभी ने एक दूसरे के साथ काफी मस्ती की और लोगों को हंसाया भी। कपिल शर्मा ने हाल ही में शो की शूटिंग के पीछे का एक वीडियो साझा किया, जिसमें कपिल ने कहा कि वह एआर रहमान के साथ काम करने का मौका मिस कर गए। कपिल ने बताया कि एआर रहमान की जिस कॉल के मिस होने का खुलासा किया, वो उनके एक्टिंग करियर के लिए कारगर साबित हो सकती थी, क्योंकि वो देश के लोकप्रिय क़मेडियन इम्तियाज अली की फिल्म का हिस्सा बनने के लिए कहा लेकिन तब कपिल शर्मा को लगा कि रहमान सिर्फ दोस्ताना व्यवहार कर रहे हैं। कपिल ने कहा उन्होंने एआर रहमान की कॉल मिस कर दी, क्योंकि वो विदेश में थे। कपिल ने उस घटना को याद करते हुए कहा कि मैं एक दिन रहमान सर से मिला और उन्होंने कहा, ‘मैंने तुम्हें चमकीला के लिए बुलाया था। कपिल ने बताया कि मुझे लगा कि वो मेरे साथ सिर्फ मीठी-मीठी बातें कर रहे थे। उसी वीडियो में कपिल ने बताया कि रहमान सर ने वो बात बेहद गंभीरता से कही तो मैंने कहा कि सर हम बाहर ओवरसीज में थे तो इसलिए बात नहीं हो पाई। कपिल ने बताया कि एआर रहमान के साथ काम करने का मौका खोकर बहुत पछताए और रातभर रोते रहे। वहीं इम्तियाज ने बताया कि रहमान सर ने कहा कि अगर दिलजीत यह फिल्म नहीं कर सकते, तो हमारे पास केवल एक और विकल्प था जो कि कपिल थे। फिल्म की समीक्षा में कहा गया कि हीरो के रूप में दिलजीत ने शानदार किरदार निभाया है। ऐसा लगता है कि अमर सिंह चमकीला का किरदार उनके लिए ही बनाया गया था। उनकी कड़ी मेहनत साफ नजर आता है और फिर भी उनका प्रदर्शन सहज है। उन्हें चमकीला बनते और उनके गाने गाते हुए देखना आपके दिल को अनूठे आनंद से भर देगा। यहां तक कि कुछ भारी-भरकम सीन्स में भी, वो एक दुर्लभ संयम सामने लाते हैं। इसमें कोई संदेह नही है कि दिलजी के करियर का यह सबसे अच्छा प्रदर्शन है। सिराज/ईएमएस 20 अप्रैल 2024