क्षेत्रीय
15-Jun-2024
...


-जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत श्रमदान कर जल स्त्रोतों की सफाई में दिया योगदान कटनी (ईएमएस)। प्रदेश भर में 5 जून से 16 जून गंगा दशमी तक चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल संरक्षण एवं जीणोद्धार हेतु महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने आज दिनांक 15 जून दिन शनिवार को नगर निगम सीमांतर्गत विभिन्न घाटों एवं तालाबों का निरीक्षण किया जिसमें सर्वप्रथम मोहन घाट पहुंचकर घाट में जलकुम्भी सफाई, पिचिंग इत्यादी कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।इसके उपरांत कटाये घाट में चल रहे सफाई अभियान एवम कल दिनांक 16 जून गंगा दशमी में घाट में होने जा रहे गंगा आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु स्थल निरीक्षण कर समुचित व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।निरीक्षण के अगले क्रम में महापौर,निगम अध्यक्ष एवं स्थानीय पार्षद के द्वारा विभिन्न जल स्रोतों का निरीक्षण किया गया,जिसमें अमीरगंज तालाब, एसीसी खदान नंबर 5,विवेकानंद वार्ड खेर माता मंदिर में स्थित जल स्रोत,वंशरूप वार्ड स्थित बावड़ी इत्यादि रहे।रामकृष्ण परमहंस वार्ड में स्थित छठ घाट में चल रहे गहरीकरण कार्य में महापौर, निगम अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा श्रमदान कर जल संरक्षण संवर्धन अभियान अंतर्गत योगदान दिया गया। महापौर ने नगर वासियों से जन संरक्षण हेतु जन जागरूकता एवं अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।इस दौरान पार्षद शकुंतला सोनी ,सीमा श्रीवास्तव ,एडवोकेट सुरेंद्र गुप्ता, विनोद यादव,ओमी अहिरवार,प्र. कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव सहित अन्य स्थानीय जनों की उपस्थिति रही। ईएमएस/15/06/2024