खेल
19-Jul-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय हॉकी टीम में शामिल उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के राजकुमार का लक्ष्य पेरिस ओलंपिक मे अच्छा प्रदर्शन कर देश ओर प्रदेश का नाम रौशन करना है। राजकुमार के अलावा उनके दो ओर भाई भी राष्ट्रीय स्तर पर खेले हैं पर अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर केवल राजकुमार को ही मिला है। 26 वर्ष के इस मिडफील्डर ने कहा, ‘मेरे गांव के मैदान से खेलकर कई लड़कों को हॉकी के जरिए नौकरी मिल गई पर यहां तक कोई नहीं पहुंचा। मेरे गांव के लोगों की नजरें मुझ पर है और मैं अपने भाइयों और उन सभी के अधूरे सपने पूरा करने के लिए पेरिस में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करुंगा। राजकुमार ने साल 2018 में बेल्जियम में पांच देशों के अंडर 23 टूर्नामेंट खेलने के बाद साल 2020 में भारतीय टीम में जगह बनायी थी। अब तक उन्होंने 53 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उनके जीवन में कठिन समय भी रहा। पिछली बार टोक्यो ओलंपिक के लिए टीम में जगह नहीं मिलने के बाद भी वह हिम्मत नहीं हारे ओर प्रयास करते रहे। इससे अब उन्हें पेरिस जाने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा, ‘जब ओलंपिक टीम में चयन की खबर मिली थी तो अपना अतीत याद करके मेरे आंसू निकल गए। मैं अपने अतीत को कभी नहीं भूलता और इससे प्रेरणा मिलती है। वह एशिया कप 2022 और एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी 2021में कांस्य पदक विजेता रही भारतीय टीम में शामिल रहे हैं और पहला ओलंपिक खेलने को लेकर कोई दबाव का अनुभव नहीं कर रहे हैं। गिरजा/ईएमएस 19 जुलाई 2024