-कमला हैरिस के चलते भारत को भी नहीं छोड़ा वॉशिंगटन(ईएमएस)। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि दक्षिण अमेरिका, एशिया, अफ्रीका और मिडल ईस्ट के देशों से अमेरिका में अपराधी, रेपिस्ट, अपराधी गैंग के सदस्यों और दिमागी रूप से बीमार लोगों को अमेरिका भेजा जा रहा है। ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला और अल साल्वाडोर में जेलों और पागलखानों को खाली किया जा रहा है और उन्हें अवैध तरीके से अमेरिका भेजा जा रहा है। इससे उनके देशों में अपराध में कमी देखी जा रही है। वहीं अमेरिका में अपराध बढ़ रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को लेकर कई राजनयिकों ने आपत्ति भी जताई है। वहीं फैक्ट चेकर्स का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप ने बिना किसी सबूत के बेबुनियाद दावे किए हैं। एक जर्नल की तरफ से कहा गया कि इस तरह से डोनाल्ड ट्रंप के दावों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उनके दावों से जुड़ी सच्चाई सामने लाई जाएगी। एक रिपोर्ट में कहा गया कि बाहर से आने वाले लोगों का क्राइम रेट अमेरिका में पैदा होने वाले लोगों से कम है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप इस तरह के दावे कमला हैरिस पर हमला करने के लिए कर रहे हैं। दरअसल कमला हैरिस भारतीय मूल की हैं और एक ब्लैक महिला हैं। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप अफ्रीकी और दक्षिण एशियाई देशों से कथित अवैध इमिग्रेशन को मुद्दा बना रहे हैं। हालांकि डेमोक्रेट्स ने भी डोनाल्ड ट्रंप को घेरने में कसर नहीं छोड़ी क्योंकि उनके साथी उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जेडी वेंस की पत्नी भी भारतीय मूल की हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत का सीधा नाम नहीं लिया लेकिन कमला हैरिस पर हमला बोलते हुए वह भारत की तरफ भी इशारा करते हैं। कमला हैरिस भारतीय मूल के हैं इसलिए डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण एशिया को भी इस लिस्ट में शामिल किया है। अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इमिग्रेशन को लेकर वह जिस तरह के विचार रखती हैं वे अमेरिका के लिए खतरनाक हैं। अगर वह राष्ट्रपति बनीं तो देश को तबाह कर देंगी। उन्होंने कहा कि वह अमेरिका को नरक बनाने की तैयारी कर रही हैं। बता दें कि सर्वे में कमला हैरिस से पिछड़ने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने हमले और तेज कर दिए हैं। उन्होंने अवैध इमिग्रेशन को मुद्दा बनाना शुरू किया है। इससे पहले वह सेंट्रल और साउथ अमेरिका पर ही ज्यादा बोल रहे थे। वीरेन्द्र विश्वकर्मा/ईएमएस 02 अगस्त 2024