खेल
12-Aug-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। हाल ही में भारतीय खिलाडी नीरज चोपड़ा की मां के बयान ने सबका दिल जीत लिया। नीरज की मां सरोज देवी ने कहा, हम सिल्वर मेडल के साथ खुश हैं। जिसने गोल्ड मेडल जीता वो भी मेरा ही बच्चा है। नीरज चोपड़ा की मां के इस बयान पर अब पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी ट्विटर पर खास ट्वीट किया है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सबसे चर्चित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा, गोल्ड जिसका है वो भी हमारा ही लड़का है यह बात सिर्फ एक मां ही कह सकती है अद्भुत। 48 साल के शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए अपने करियर में कुल 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 178 विकेट, वनडे में 247 विकेट जबकि टी20 में 19 विकेट झटके हैं। बता दें कि 2008 में 3 मैच शोएब अख्तर ने आईपीएल में भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 विकेट लिए थे। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स का प्रतिनिधित्व किया था। भारत ने इस बार के पेरिस ओलंपिक में कुल 6 मेडल जीते, जिसमें से 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल है। इस बार भारत ओलंपिक में एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया। बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 के जैवलिन थ्रो के फाइनल में भारत के स्टार नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर से सिल्वर मेडल जीता। हालांकि शीर्ष पर पाकिस्तान के अरशद नदीम रहे, जिन्होंने 92.97 मीटर के मॉन्स्टर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता और इतिहास रच दिया। अपने इस थ्रो से अरशद ने ओलंपिक का रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर दिया। बता दें कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद हर किसी को इस बार भी गोल्ड की उम्मीद थी। हालांकि ऐसा ना होने पर भारतीय फैंस थोड़े निराश जरूर हुए। सुदामा/ईएमएस 12 अगस्त 2024