-प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी पहुंचे सागर (ईएमएस) । शहर में आज कांग्रेस पार्टी द्वारा विशाल विरोध प्रदर्शन एवं संभागीय कार्यालय को घेरने सागर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं फूल सिंह बरैया कार्यक्रम का प्रारंभ सिविल लाइन चौराहे पर आयोजित जनसभा से प्रारंभ हुआ एवं उसके बाद समस्त पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं जन सहयोगी चल समूह निकाल नारे लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय की ओर निकले। सभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी सरकार की नीतियों को असंवैधानिक बताया एवं दलितों के साथ हो रहे अत्याचारों की घोर निंदा की पटवारी ने कहा कि जो प्रशासनिक अधिकारी इन जनप्रतिनिधियों का समर्थन करेंगे उनके ऊपर भी कार्रवाई की मांग करेंगे जीतू पटवारी ने भाजपा द्वारा कांग्रेसियों पर फर्जी मामले दर्ज करने उनके घरों एवं संस्थानों पर बुलडोजर चलाने का आरोप भी लगाया वही नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी पर 900 करोड़ के घोटाले का आरोपी भी ठहराया डॉ हरिसिंह गौर बस स्टैंड वापस लाने की बात भी कहीं निजी स्वार्थ सिद्ध कर बस संचालकों एवं जनता के ऊपर अत्याचार करना बताया। मंच से अपने उद्बोधन के बाद जीतू पटवारी समस्त समर्थकों के साथ कलेक्टर कार्यालय की ओर प्रस्थान किया जहां उन्हें बीच रास्ते में ही कालीचरण चौराहे पर पुलिस प्रशासन द्वारा रोक लिया गया पुलिस यहां पूर्व से ही वेरी गेटिंग वॉटर कैनन आंसू गैस यंत्रों एवं भारी पुलिस बल एवं वरिष्ठ अधिकारी के साथ तैनात थी उन्होंने कांग्रेसियों को वही रोक लिया जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पुलिस के बीच झड़प भी हुई एवं वाटर कैनन से प्रदर्शनकारियों के ऊपर पानी की बौछार भी की गई एवं उन्हें कलेक्टर कार्यालय पहुंचने से वहीं रोक लिया गया। साकेत जैन/ईएमएस/12अगस्त2024