खेल
15-Aug-2024
...


लंदन (ईएमएस)। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ‘काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन टू’ में बचे हुए पांच मैच और वनडे कप के अंतिम मुकाबलों में खेलने के लिए नार्थम्पटनशर से जुड़ गए हैं। चहल ने अभी तक भारत के लिए 72 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और दोनों ही प्रारूपों में 217 विकेट झटके हैं। उन्होंने भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। वह लगभग 1 साल से टीम इंडिया के लिए नहीं खेलने उतरे हैं। नार्थम्पटनशर ने कहा कि चहल केंट के खिलाफ मैच के लिए कैंटरबरी की यात्रा से पहले टीम से जुड़ने वाले है। नार्थम्पटनशर इस समय आठ टीम के काउंटी डिवीजन 2 तालिका में सात ड्रा और दो हार से सातवें स्थान पर है। वहीं वनडे कप में भी क्लब अभी तक एक जीत और छह हार से तालिका में आठवें स्थान पर है। आशीष दुबे / 15 अगस्त 2024 बीसीसीआई का फरमान..........दलीप ट्रॉफी में खेले खिलाड़ी नई दिल्ली (ईएमएस)। इस बार होने वाली दलीप ट्रॉफी का नजारा कुछ अलग होगा। टीम इंडिया में जगह बना चुके स्टार खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में खेलते दिखाई देने वाले है। बीसीसीआई ने पहले यह साफ कर दिया था कि बांग्लादेश सीरीज से पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट में खेलना होगा। टूर्नामेंट में टीम इंडिया के स्टार शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज खेलते नजर आने वाले है। सीनियर स्टार खिलाड़ी जैसे कप्तान रोहित शर्मा,कोहली, बुमराह और आर अश्विन को बेंगलुरु में पांच सितंबर से शुरू होने वाली दलीप ट्राफी में खेलने से छूट मिली है। चयनकर्ताओं ने इस प्रतियोगिता के लिए चार टीम का चयन करते हुए घरेलू मुकाबलों में प्रदर्शन करने वाले और संभावित प्रतिभाओं के बीच बढ़िया संतुलन बनाया है। टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी चुना गया है जिन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट खेला था। सूर्यकुमार के अलावा अन्य ने टीम में जगह पक्की कर ली है। भारत की टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य विकेटकीपर ऋषभ पंत भी टूर्नामेंट में खेलने वाले है। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं जिसका पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में और 27 सितंबर से कानपुर में शुरू होगा। आशीष दुबे / 15 अगस्त 2024