क्षेत्रीय
08-Sep-2024
...


भोपाल (ईएमएस) । कलचुरी भवन, लिंक रोड 3 पर कलचूरी समाज और साथी व्यापारियों द्वारा रविवार को हरिमोहन शिवहरे (लिकर बिजनेसमैन) का 55 वा जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। हरिमोहन वरिष्ठ समाजसेवी है इस अवसर पर हरिमोहन को आबकारी विभाग के अधिकारियों , ठेकेदारों और पुलिस विभाग के अफसरों द्वारा शुभकामनाएं देकर बधाई दी। इस मौके पर रॉयल प्रेस के अध्यक्ष पंकज भदौरिया ने अंग वस्त्र पहनाकर, पुष्पगुच्छ भेट कर शुभकामनाएं दी । इस मौके पर कलार समाज के मीडिया प्रभारी राजेश राय भी मौजूद रहे। इस अवसर पर आयोजित पार्टी में चंबल क्षेत्र का प्रिय भोजन दाल, टिक्कड़ का लोगों ने भरपूर लुफ्त उठाया। धर्मेन्द्र/ईएमएस/08सितम्बर24