गुना-(ईएमएस)l शहर के कैंट थानांतर्गत नानाखेड़ी पुलिया के पास एक बार फिर तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के अमन पिता हरिसिंह जाट बुधवार तडक़े अपनी कार से म्याना तरफ से लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। जिसमें उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि कार के बुरी तरह परखच्चे उड़ गए। घटना बुधवार तडक़े 5 बजे के आसपास की है। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक के शव को गाड़ी को किसी तरह बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अस्पताल पहुंचने के बाद पीएम की कार्रवाई शुरू हुई। मृतक युवक के पिता ठेकेदार बताए जाते हैं। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।