अंतर्राष्ट्रीय
12-Sep-2024
...


सियोल,(ईएमएस)। उत्तर कोरिया के किम जोन उन ने फिर बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। मीडिया रिपोर्ट में सियोल का कहना है कि उत्तर कोरिया ने गुरुवार को पूर्वी सागर की ओर बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। हालांकि दक्षिण कोरिया ने इसकी ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन कहा है कि घटना का विश्लेषण किया जा रहा है। प्योंगयांग ने आखिरी बार एक जुलाई को बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की थी। कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव के बीच उत्तर कोरिया के नेता किम जोन-उन ने युद्ध की तैयारियों के लिए और आत्मघाती ड्रोन के विकास और उत्पादन बढ़ाना शुरु कर दिया है। किम ने 24 अगस्त को कई ड्रोनों के प्रदर्शन परीक्षण की निगरानी की थी। परीक्षण के दौरान पूर्व निर्धारित मार्गों पर उड़ाए गए ड्रोन ने निर्दिष्ट लक्ष्यों को नष्ट कर दिया। ड्रोन जमीन, हवा और समुद्र में दुश्मन के ठिकानों पर हमला करने की क्षमता रखते हैं। उत्तर कोरियाई नेता ने ड्रोन के विकास में सक्रिय रूप से कृत्रिम बुद्धिमत्ता तकनीक को शामिल करने की जरुरत भी जताई। सिराज/ईएमएस 12सितंबर24