- 10 दिन बाद आखिरकार हो गई मौत - स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त राजकोट (ईएमएस)| राजकोट नगर निगम (आरएमसी) की गंभीर लापरवाही ने एक बाइक सवार की जान ले ली| नौकरी से लौट मोटर साइकिल पर लौट रहा युवक एक खुले ड्रेनेज में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था| जिसके बाद से अस्पताल में उपचाराधीन युवक की 10 दिन बाद आखिरकार मौत हो गई| युवक की मौत से परिवार शोक में डूब गया| जानकारी के मुताबिक राजकोट में गत 3 सितंबर को वनराजसिंह चावडा नामक युवक नौकरी छूटने के बाद मोटर साइकिल पर अपने घर की ओर लौट रहा था| रास्ते में शहर के गांधीग्राम हीरा के बंगलाके निकट ड्रेनेज लाइन खुली होने से रात के अंधेरे में वनराजसिंह चावड़ा को इसका पता नहीं चला और वह उसमें जा गिरा| इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया| हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया| अस्पताल में करीब 10 दिनों के इलाज के बाद वनराजसिंह की मौत हो गई| राजकोट नगर निगम की घोर लापरवाही से हुई इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है|