व्यापार
13-Sep-2024
...


मुंबई (ईएमएस)। अमेरकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को चार पैसे की बढ़त पर बंद हुआ। वहीं विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने और विदेशी पूंजी प्रवाह के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया पांच पैसे बढ़कर 83.91 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) घरेलू मुद्रा पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है। वहीं अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 83.88 प्रति डॉलर पर खुला।रुपया गत दिवस गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसा की मजबूती के साथ 83.96 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 101.06 अंक पर रहा। गिरजा/ईएमएस 13 सितंबर 2024