काउंटी क्रिकेट में असफल होने पर करना पड़ा था टॉयलेट साफ करने का काम जोहांसबर्ग (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर इमरान ताहिर को अपने करियर में काफी संघर्ष करना पड़ा। ताहिर का जन्म पाकिस्तान में हुआ था पर टीम में जगह नहीं मिलने पर वह इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने गये पर वहां भी सफल नहीं होने के कारण उन्हें एक दुकान में तक काम करना पड़ा। इस दौरान ताहिर को साफ सफाई व टॉयलेट धोने तक का काम करना पड़ा। ताहिर की किस्मत साल 2005 में दक्षिण अफ्रीकी महिला सुमाया दिलदार से शादी के बाद बदली। उन्हें दक्षिण अफ्रीका की नागरिकता मिली जिसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया। ताहिर ने साल 2011 में दक्षिण अफ्रीका के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला, जिसमें उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करते हुए 4 विकेट लिए। एकदिवसीय क्रिकेट में ताहिर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 58 मैचों में 100 विकेट हासिल करने वाले सबसे तेज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बने। ताहिर एकदिवसीय विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 39 विकेट लेने वाले स्पिनर हैं। वह एकदिवसीय और टी20 में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर ताहिर हैं। टी20 में वह सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बने। आईसीसी के तीनों प्रमुख टूर्नामेंटों एकदिवसीय विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 विश्व कप में एक मैच में 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। गिरजा/ईएमएस 14 सितंबर 2024