कोरबा (ईएमएस) राज्य शासन ने कोरबा जिले में अधिवक्ता रोहित कुमार राजवाड़े की सेवाएं समाप्त करते हुए अधिवक्ता राजेन्द्र साहू को कोरबा में शासकीय अभिभाषक और लोक अभियोजक के पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति एक वर्ष की परिवीक्षा अवधि तक या 62 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो, के लिए की गई है। अधिवक्ता राजेन्द्र साहू को शासन द्वारा निर्धारित रिटेनर फीस और अन्य फीस देय होगी। उनकी सेवा की अन्य शर्तें छत्तीसगढ़ शासन, विधि विभाग मैन्युअल में निर्धारित अनुसार होंगी। इस नियुक्ति के साथ ही, राज्य शासन ने अधिवक्ता राजेन्द्र साहू को शुल्क आदि का भुगतान विधि और विधायी कार्य विभाग के आदेश क्रमांक 3142/751/21-ब/ छ.ग./2022 दिनांक 25 मार्च, 2022 के अनुरूप देय होगी। 14 सितंबर / मित्तल वेद