लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज रहे जहीर अब्बास ने कहा कि भारतीय टीम विभिन्न प्रारूपों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और वह चैम्पियंस ट्रॉफी में खिताब की प्रबल दावेदार रहेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी अच्छी है और वह एक बेहद संतुलित टीम है जो सोच समझकर खेलती है। उनके पास बहुत अच्छा कप्तान है जो क्रिकेट को काफी अच्छी तरह से समझता है। ऐसे में सब कुछ अनुकूल हो तो जीतना आसान रहता है! इस क्रिकेटर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ी के कौशल की वास्तविक परीक्षा होती है। उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट है और खिलाड़ी के कौशल की असल कसौटी भी। एक समय पर भारत और पाकिस्तान की टेस्ट टीमें अच्छी होती थी। अब सभी बोर्ड समझ रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट के बिना नहीं चल सकता। आप कितने टी20 खेल सकते हैं या कितने सीमित ओवरों के टूर्नामेंट हो सकते हैं। अंत में तो एकदिवसीय या टेस्ट खेलना ही होगा। अब्बास ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि है। टी20 में कोई भी जीत सकता है। सीमित ओवरों में टीमें तुक्के में जीत जाती हैं पर टेस्ट में ऐसा नहीं हो सकता। वहीं बाबर आजम की विराट कोहली से तुलना करने वालों को फटकार लगाते हुए कहा है कि वे बेकार की बातों में समय बर्बाद न करें। जहीर के अनुसार दोनो ही बल्लेबाजों में काफी अंतर है, इसलिए उनके बीच तुलना नहीं हो सकती। विराट एक दशक से अधिक समय से लगातार रन बना रहे हैं वहीं आजम लगातार असफल रहे हैं। इसलिए आप इन दोनो की कैसे तुलना कर कसते हैं। पूर्व पाक क्रिकेटर के अनुसार जो रन बनाता है, वही बड़ा खिलाड़ी है। कोहली ने अबतक 80 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाये हैं जबकि बाबर के नाम 31 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं। गिरजा/ईएमएस 02 अक्टूबर 2024