व्यापार
02-Oct-2024
...


नई दिल्‍ली (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भले ही क्रूड (कच्चा तेल) महंगा हो रहा है पर गांधी जयंती के अवसर पर आज देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें गिरी हैं। दुनिया भर के बाजारों में आज क्रूड ऑयल बढ़कर एक 75 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है पर गुजरात हो, बिहार हो या पश्चिम बंगाल जहां-जहां गांधी जी गये थे पेट्रोल और डीजन सस्ता हुआ है। गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में पेट्रोल की कीमतें 50 पैसे कम हुई हैं और ये 94.50 रुपये प्रति लीटर पर है। वहीं डीजल भी 50 पैसे नीचे आकर 90.17 रुपये प्रति लीटर पहुंचा है जबकि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में आज पेट्रोल 72 पैसे सस्‍ता हुआ और 104.66 रुपये लीटर बिक रहा, जबकि डीजल 68 पैसे सस्ता होकर 91.48 रुपये लीटर पर है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 32 पैसे की कमी के साथ ही 105.74 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 30 पैसे की कमी के साथ ही 92.57 रुपये लीटर बिक रहा है। कच्‍चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में भी तेजी आई है। चारों महानगरों की बात करें तो दाम पहले की तरह ही हैं। दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर है। गिरजा/ईएमएस 02 अक्टूबर 2024