खेल
10-Oct-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में तेजी से अर्धशतक लगाकर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रिंकू सिंह ने कहा है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उन्हें खुलकर खेलने को कहा था। रिंकू के अनुसार कोच और कप्तान ने खिलाड़ियों से मैदान पर अपने अनुसार खेलने को कहा था। साथ ही कहा था कि वे निडर होकर शॉट लगायें। रिंकू ने इस मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 53 रन बना दिये। इस दौरान रिंकू की नीतीश रेड्डी 74 के साथ 49 गेंदों पर 108 रनों की शानदार साझेदारी हुई। इससे भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रही। भारत की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त को लेकर रिंकू ने कहा, कोच और कप्तान ने हमें अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए कहा था। हमें आक्रामक रुख अपनाने की पूरी आजादी दी गयी थी। रिंकू ने कहा, कोच ने हमें खुद पर भरोसा करने और अपना खेल खेलने के लिए कहा था। उन्होंने हमें गेंद को हिट करने की पूरी आजादी दी थी। रिंकू को इस मैच में तब बल्लेबाजी के लिए भेजा गया , जब भारतीय टीम ने पावरप्ले के अंदर ही 41 रन पर तीन विकेट खो दिये थे। इस बल्लेबाज ने कहा, मैं जिस स्थान पर खेलता हूं, वहां मुझे खेल के अलग-अलग मोड़ पर बल्लेबाजी करनी पड़ती है। जब भी मैं पहले बल्लेबाजी करने आता हूं, तो मेरा लक्ष्य एक और दो रन लेकर खराब गेंदों पर हमला करना होता है। वहीं जब मैं 2 से 3 ओवर बचे होने पर बल्लेबाजी करने आता हूं, तो मेरा लक्ष्य अधिक से अधिक बाउंड्री लगाने का होता है। गिरजा/ईएमएस 10 अक्टूबर 2024