ट्रेंडिंग
02-Nov-2024
...


पीएम मोदी और पीएम मित्सोताकिस ने फोन पर की बातचीत नई दिल्ली,(ईएमएस)। पीएम नरेन्द्र मोदी और यूनान के पीएम कायरियाकोस मित्सोताकिस ने एक उच्च स्तरीय चर्चा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति पर संतोष जाहिर किया है और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के अपने संकल्प को दोहराया। इस आधिकारिक बातचीत में दोनों नेताओं ने आर्थिक, रक्षा, व्यापार और संपर्क जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया। दोनों देशों के पीएम के बीच फोन पर हुई बातचीत में मित्सोताकिस ने पीएम मोदी को आम चुनावों में फिर से जीतने और तीसरी बार भारत के पीएम बनने पर बधाई दी। दोनों नेताओं ने इस साल की शुरुआत में मित्सोताकिस की भारत यात्रा के बाद सहयोग पर चर्चा की, जिसमें व्यापार, रक्षा, नौवहन और संपर्क के क्षेत्र शामिल हैं। इन क्षेत्रों में साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए की गई प्रगति पर दोनों नेताओं ने खुशी जाहिर की। बयान के मुताबिक दोनों नेताओं ने भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारा पर भी चर्चा की जो एशिया और यूरोप के बीच व्यापार और कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए बहुत अहम है। इस आर्थिक गलियारे के जरिए से व्यापारिक गतिविधियों में तेजी लाने, परिवहन नेटवर्क को सुदृढ़ करने और क्षेत्रीय विकास को प्रोत्साहित करने की योजना है। यूनान और भारत दोनों ने पश्चिम एशिया में हो रहे हालिया घटनाक्रमों पर अपने विचार एक दूसरे के सामने रखे और क्षेत्रीय स्थिरता व सुरक्षा बनाए रखने के महत्व पर बल दिया। इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता दोनों देशों के लिए अहम हैं, क्योंकि यह आर्थिक गलियारा और व्यापार मार्गों के लिए रणनीतिक भूमिका निभाता है। भारत और यूनान के बीच मजबूत रणनीतिक साझेदारी के जरिए दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों में नई संभावनाओं का विकास हो रहा है। रक्षा क्षेत्र में सहयोग, नौवहन के क्षेत्र में संयुक्त परियोजनाएं, और आर्थिक गलियारे के जरिए संपर्क साधनों में सुधार जैसे मुद्दों पर मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता ने द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई दी है। पीएम मोदी और मित्सोताकिस के बीच हुई चर्चा से यह साफ हो जाता है कि भारत और यूनान न केवल द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बना रहे हैं बल्कि वैश्विक और क्षेत्रीय स्तर पर भी अपनी भागीदारी को सशक्त बना रहे हैं। सिराज/ईएमएस 02अक्टूबर24