जयपुर (ईएमएस)। डूंगरपुर जिले में उपचुनाव को देखते हुए पुलिस का सघन तलाशी अभियान चल रहा है इसी के तहत धंबोला थाना पुलिस ने मांडली चेक पोस्ट पर 2 टेम्पो की तलाशी ली, इनमें से 5 लाख 80 हजार रुपए नकद बरामद हुए दोनों ही टेम्पो के चालकों के पास इस राशि को लेकर कोई वैध कागजात नहीं मिले पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी मोनिका सेन ने बताया कि चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिलेभर में आचार संहिता लागू है. इसे लेकर डूंगरपुर से सटे गुजरात बॉर्डर पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है धंबोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि मांडली चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की जांच की जा रही थी इस दौरान एक लोडिंग टेम्पो को रुकवाया गया. थानाधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान टेम्पो में एक काली थैली मिली, जिसमें 3 लाख 85 हजार रुपए भरे हुए थे। ड्राइवर इरफान पुत्र इब्राहिम इपरोलिया घांची निवासी सीमलवाड़ा इस नकदी को लेकर कोई जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने कैश जब्त कर लिया. इसके बाद पुलिस ने एक और लोडिंग टेम्पो को रुकवाया टेम्पो में काली पॉलीथिन की थैली में 1 लाख 95 हजार रुपए का कैश बरामद किया. इसके ड्राइवर इब्राहिम पुत्र इशाक इपरोलिया निवासी सीमलवाड़ा के पास कैश परिवहन के कागजात नहीं मिले. पुलिस आचार संहिता को देखते हुए कैश जब्त कर कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को भी दी। अशोक शर्मा/ 5 बजे/2 नवम्बर 2024