राज्य
04-Nov-2024
...


वेल्लोर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले दिल्ली, नोएडा तथा मुजफ्फरपुर के छात्र इन्दौर अपने दोस्त से दीपावली मिलने आए थे:: इन्दौर (ईएमएस) आज तड़के करीब पौने पांच बजे एक तेज़ रफ़्तार स्विफ्ट डिजायर कार कंटेनर में पीछे से जा घुसी जिसके चलते कार में सवार छः छात्रों में से एक की मौत हो गई तथा पांच गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसा लसूडिया थाना क्षेत्र में इन्दौर देवास रोड़ पर देवास नाके के पास हुआ। कार में सवार छात्र दिल्ली, नोएडा और मुजफ्फरपुर के रहने वाले तथा वेल्लोर यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहे थे दीपावली के बाद इंदौर में अपने दोस्तों से मिलने आए थें और फिर भोपाल जा रहें थे। तभी हादसे का शिकार हो गये। लसूड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी के अनुसार मृतक छात्र का नाम धैर्य भारद्वाज है और वह मुजफ्फरपुर का रहने वाला था। घायलों के नाम श्रेयांश सिंह, अभय वर्मा, रोहित पूनिया, विनायक सिंह और मोहित सामने आए हैं। घायल छात्रों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करा उनके परिवार से संपर्क किया जा रहा है। कार और कंटेनर को जब्त कर क्रेन से उठवा थाने पहुंचाया गया है। कंटेनर का ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ये सभी दीपावली की छुट्टी के दौरान इन्दौर के विजय नगर में रहने वाले अपने दोस्त राज के पास किराए की कार से आए थे। यह कार विनायक और मोहित ने ली थी। इसके बाद अलसुबह सभी आष्टा जाने के लिए निकले थे। कि हादसे का शिकार हो गये। टीआई तारेश सोनी के अनुसार अपने जिस दोस्त राज से मिलने ये छात्र इंदौर आए थे, हादसे के बाद पुलिस उसे भी मौके पर लेकर आई लेकिन दोस्तों की हालत देख वह भी बोलने की स्थिति में नहीं है। घायल पांच छात्रों में से दो वेंटीलेटर पर है तथा तीन अन्य भी बोलने की स्थिति में नहीं है इसलिए उनके भी बयान नही हो पाएं हैं। आनन्द पुरोहित/ 04 नवम्बर 2024