-5 महीनों में 1866 अतिक्रमण हटाए गए नई दिल्ली,(ईएमएस)। नेशनल हाईवे (एनएच) पर अतिक्रमण मामले में मध्य प्रदेश देश में सबसे आगे है। जबकि बीते 5 महीनों में मध्य प्रदेश में 1866 अतिक्रमण हटाए गए हैं। यह जानकारी लोकसभा में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के एक सवाल के जवाब में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि नेशनल हाईवे पर शहरी भवन निर्माण (रिबन विकास), अनाधिकृत पार्किंग और अन्य अतिक्रमणों के कारण घटनाएं बढ़ रही हैं। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के सहयोग से इन अतिक्रमणों की पहचान कर उन्हें हटाने के प्रयास तेज किए हैं। मप्र के बाद तमिलनाडु का नंबर नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में मध्य प्रदेश के बाद तमिलनाडु का नंबर आता है। अतिक्रमण मामले में दूसरे नंबर पर तमिलनाडु में अतिक्रमण है, जहां कार्रवाई की गई है। यह दिखाता है कि शहरीकरण और यातायात के बढ़ते दबाव के बीच हाईवे अतिक्रमण एक बड़ी चुनौती बन रहा है। राजमार्ग यात्रा एप से दें अतिक्रमण की जानकारी अतिक्रमण रोकने के लिए केंद्र सरकार ने राजमार्ग यात्रा नामक मोबाइल एप लॉन्च किया है। इस एप के माध्यम से आम नागरिक हाईवे पर हो रहे अतिक्रमण की जानकारी सीधे संबंधित अधिकारियों को दे सकते हैं। सरकार के इन प्रयासों का उद्देश्य सड़क सुरक्षा बढ़ाना और नेशनल हाईवे को सुगम बनाना है। हिदायत/ईएमएस 29नवंबर24