क्षेत्रीय
30-Nov-2024
...


कोरबा (ईएमएस) वन विभाग ने अपनी जमीनों की सुरक्षा को लेकर सख्ती तेज कर दी हैं। कई क्षेत्रों में इस पर काम हो रहा है। जानकारी के अनुसार ऐसे ही एक मामले में ग्राम गोढ़ी में फारेस्ट की टीम ने अवैध निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया। इससे पहले मामले में संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी किया गया। वन परिक्षेत्र कोरबा के अंतर्गत ग्राम गोढ़ी में वन विभाग की ओर से यह कार्यवाही की गई। बताया जा रहा हैं की यहां के कम्पार्टमेंट नंबर 1290 में एक व्यक्ति के द्वारा अवैध निर्माण कार्य किया गया था और उसके दायरे को बढ़ाने के साथ हठधर्मिता अपना रहा था। विभाग की जानकारी में मैदानी अमले से यह बात सामने आई थी। वनमंडल कोरबा की ओर से इस प्रकरण में अवैध निर्माणकर्ता को जून 2024 में नोटिस जारी करने के साथ कहा गया कि वह फौरी तौर पर अवैध निर्माण को वनभूमि से हटाए, वरना हर हाल में एक्शन होगा। अतिक्रमण कर्ता को इसके लिए समय दिया गया। उसने इसे बेहद सामान्य रूप से लिया और ढिलाई बरती। आखिरकार इस प्रकरण में डीएफओ अरविंद पी.एम. के निर्देश पर रेंजर मृत्युंजय शर्मा ने वन प्रबंधन समिति और पुलिस के सहयोग से ग्राम गोढ़ी में वनभूमि पर किए गए अतिक्रमण व अवैध निर्माण को समाप्त कराया गया। जानकारी देते हुए बताया जा रहा हैं की नियमों के अंतर्गत इस कार्यवाही को संपादित किया गया। रेंजर ने बताया कि उक्त पूरी कार्यवाही पारदर्शिता के साथ की गई और इसकी वीडियोग्राफी कराई गई। बताया गया कि वनभूमि और वन संपदा की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता का हिस्सा है और इसके लिए दृढ़ इच्छाशक्ति से काम किए जा रहे हैं। मैदानी अमले को आवश्यक निर्देश इस बारे में दिए गए हैं। स्पष्ट किया गया है कि किसी भी क्षेत्र में इस तरह की हरकतें होने पर तत्काल सूचित किया जाए ताकि विधि-सम्मत प्रभावी कार्यवाही की जा सके। इससे पहले कोरबा रेंज के अंतर्गत शहर के पोड़ीबहार क्षेत्र में बांसबाड़ी और सागौन प्लांटेशन के पास किए गए अवैध कब्जे को हटाने को लेकर फारेस्ट की ओर से कार्यवाही की गई और वहां से अपनी जमीन को मुक्त कराया गया। खबर के मुताबिक फारेस्ट के पास कई प्रकार की शक्तियां उपलब्ध हैं और वह ऐसे मामलों में इनका तकनीकी रूप से पूरा उपयोग करता है। 30 नवंबर / मित्तल