अंतर्राष्ट्रीय
30-Nov-2024
...


सबूतों और गवाहों के बाद चार साल पुराने मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला लंदन (ईएमएस)। हैरी पॉटर किरदार से दुनियाभर में मशहूर होने वाले रुपर्ट ग्रिंट कई सालों से अदालत में लीगल लड़ाई लड़ रहे थे जो टैक्स से जुड़ी हुई थी। अब कई सालों के सबूतों और गवाहों के बाद कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाया है कि एक्टर रुपर्ट ग्रिंट को 1.8 मिलियन पाउंड यानी 18.34 करोड़ रुपए का टैक्स देना होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला एचएम रेवेन्यू एंड कस्टम्स कंपनी से जुड़ा हुआ है। दरअसल, इस लीगल बैटल साल 2011-12 के टैक्स ईयर से रिटर्न की जांच करने के बाद एक्टर को पैसे चुकाने का ऑर्डर दिया गया है। एक्टर रुपर्ट ग्रिंट के वकील ने बताया कि उन्हें एक कंपनी से मिले पैसों का उन्होंने सही इस्तेमाल करते हुए कैपिटल एसेट में लगाए थे। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि कोर्ट में जज ने ग्रिंट के तर्क को खारिज कर दिया। बता दें, ग्रिंट को एक कंपनी से 4.5 मिलियन पाउंड मिले थे। ये कंपनी एक्टर रुपर्ट ग्रिंट के बिजनेस मामले से लेकर हर तरह के रिकॉर्ड रखने का काम करती है। कोर्ट के मुताबिक एक्टर की तरफ से गड़बड़ हुई लेकिन एचएमआरसी का तर्क है कि पैसे को टैक्स के साथ डिवाइड करना चाहिए था और जांच के बाद ग्रिंट को बताया गया कि उन्हें टैक्स के रूप में अतिरिक्त 1,801,060 पाउंड का भुगतान करना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर और दिसंबर 2022 में लंदन में फर्स्ट-टियर ट्रिब्यूनल की एक सुनवाई के दौरान एक्टर रुपर्ट ग्रिंट के वकील ने एचएमआरसी के फैसले के खिलाफ अपील की थी। उनका कहना था कि टैक्स फिक्स्ड अमाउंट के साथ पे किया गया है। बता दें हैरी पॉटर सीरीज ने बच्चों के बचपन को यादगार बनाने का काम किया है। शो का लोकप्रियता आज भी बरकरार है। हाल ही में शो में प्रोफेसर मैकगोनागल का किरदार निभाने वाली डेम मैगी स्मिद का निधन हुआ था। एक्ट्रेस अपने समय की लेजेंड रही हैं। इस शो में उनके किरदार को बच्चे काफी पसंद किया करते थे। बल्कि एक्ट्रेस के किरदार और रुपर्ट ग्रिंट के किरदार के बीच नोक-झोंक देखने का मजा भी खास था। सिराज/ईएमएस 30नवंबर24