राज्य
30-Nov-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। चिंता और नींद ना आने पर डॉक्टर की सलाह से ली जाने वाली दवाई का इस्तेमाल नशा करने के लिए भी धड़ल्ले से हो रहा है। आलम यह है कि इस दवाई की तस्करी तक होने लगी है। हाल ही में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 27 किलो से ज्यादा इस नशीली दवाई के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्र का कहना है, क्राइम ब्रांच ने करावल नगर निवासी आरोपी लक्ष्मण (32) और गाजियाबाद निवासी पंकज (18) के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इनका तीसरा साथी अंकित के पुलिस के सामने से फरार होने में कामयाब रहा। वह खेतों से होता हुआ रिहायशी इलाके में घुस गए। आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह क्राइम ब्रांच की एंटी नारोकोटिक्स टॉस्क फोर्स को सूचना मिली थी कि एक शख्स अपने साथी के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर में नशीली दवाई की तस्करी कर रहा है। आज सुबह भी वह अपने साथी के साथ सोनिया विहार इलाके में भारी मात्रा में नशीली दवाई की तस्करी करने आएगा। अगर समय से रेड की जाए तो दवाई बेचने और खरीदने वाले, दोनों को पकड़ा जा सकता है। फौरन इस सूचना के बारे में आला अधिकारियों को बताया गया। एक टीम रेड के लिए रवाना हुई। सोनिया विहार पुश्ता रोड स्थित भगत सिंह फॉर्म पर ट्रैप लगाया। सबह करीब 10:15 एक शख्स प्लेटिना बाइक पर आता हुआ नजर आया। उसने बाइक की पिछले सीट पर एक गत्ते की पेटी बांधी हुई थी। उसके साथ चल रही एक्सट्रीम बाइक पर दो लोग थे। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/30/ नवम्बर /2024