पटना, (ईएमएस)। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसटीआरसी) के बेड़े में जल्द ही 166 नई बसों को शामिल किया जा रहा है, जो राज्य भर में 76 नए रूटों पर चलेंगी। इससे न केवल यात्री सुविधा बढ़ेगी, बल्कि राज्य के कोने-कोने को जोड़ने में भी मदद मिलेगी। इसमें पटना से 25 नए रूटों पर इन बसों का संचालन होगा, जबकि 146 अन्य रूट बिहार के विभिन्न शहरों और प्रमंडलों को जोड़ेंगे। राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने कहा कि, 166 नई बसों के लिए परमिट प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही उनका संचालन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा, इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी इलाकों के बीच सुगम, सुरक्षित और किफायती यात्रा सुविधा सुनिश्चित करना है। साथ ही यह कदम रोजगार सृजन, परिवहन सुविधा में सुधार और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी मदद करेगा, क्योंकि सार्वजनिक परिवहन से निजी वाहनों पर निर्भरता कम होती है। उन्होंने कहा कि ये सभी टाटा मोटर्स की 2x2 40-सीटर नॉन-एसी बसें हैं। ये सभी बसें फिलहाल फुलवारीशरीफ डिपो में खड़ी हैं और उनके संचालन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। वर्तमान में राज्य पथ परिवहन निगम 625 बसों का संचालन करता है। नई बसों के जुड़ने से इसकी कुल संख्या 791 हो जाएगी, जिससे राज्य की परिवहन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। संतोष झा- २९ अप्रैल/२०२५/ईएमएस