क्षेत्रीय
01-May-2025


रायपुर(ईएमएस)। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत चल रहे आवास प्लस 2024 सर्वेक्षण की समय सीमा अब 15 मई 2024 तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में यह सर्वेक्षण 30 अप्रैल तक निर्धारित था, लेकिन भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समय सीमा में 15 दिन की बढ़ोतरी की है कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रह जाए। इस संबंध में ग्रामीण विकास मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सभी पात्र ग्रामीण परिवारों की पहचान सुनिश्चित करें। सर्वेक्षण का कार्य आवास प्लस 2024 मोबाइल एप के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें स्व-सर्वेक्षण के मामलों की पुष्टि स्थानीय सर्वेक्षकों द्वारा आवश्यक रूप से की जानी है। राज्य के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने समय सीमा विस्तार को प्रदेश हित में जरूरी कदम बताया। उन्होंने कहा कि कई जिलों से ऐसे इनपुट मिले थे, जहां कुछ पात्र परिवारों का डेटा अपलोड नहीं हो पाया था या पुष्टि प्रक्रिया अधूरी थी। उप मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा इस मांग को गंभीरता से लिए जाने पर आभार व्यक्त किया। श्री शर्मा ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस कार्य को प्राथमिकता दें और सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र परिवार योजना के दायरे से बाहर न रहे। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि फील्ड स्तर पर सक्रिय निगरानी करें और गांव-गांव जाकर सर्वेक्षण कार्य को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में ‘सबको आवास’ का सपना तेजी से साकार हो रहा है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)01 मई 2025