इन्दौर (ईएमएस) श्री तिरूपति बालाजी वेंकटेश देवस्थान गुमाश्ता नगर में पर कल 15 मई को ज्येष्ठाभिषेक और आम्राभिषेक होगा। देवस्थान ट्रस्ट के ट्रस्टी पुरुषोत्तम पसारी और लक्ष्मण पटवा ने बताया, स्वामी घनश्यामाचार्य के सान्निध्य में आयोजन शाम 5 बजे से प्रारंभ होगा। इसके लिए घनश्यामाचार्य मंगलवार को मंदिर में पधारेंगे। इस मौके पर 1 हजार किलो विभिन्न किस्मों के आम से आमरस बनाया जाएगा। आनन्द पुरोहित/ 13 मई 2025