मनोरंजन
21-May-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड फिल्म ‘जय हो’ और ‘ग्रैंड मस्ती’ में नजर आ चुकीं अभिनेत्री और सिंगर मंजरी फडनिस ने भी अब तुर्किये के बायकॉट की मांग करते हुए देश के साथ अपनी निष्ठा जाहिर की है। हाल ही में मंजरी ने साफ शब्दों में कहा कि उनके लिए देश सबसे पहले आता है और वह कभी भी किसी ऐसे देश या व्यक्ति का समर्थन नहीं कर सकतीं जो भारत का विरोध करता हो या उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाता हो। मंजरी फडनिस ने कहा कि उनके घर में हमेशा से देशभक्ति का माहौल रहा है क्योंकि वह एक आर्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता सेना में सेवा दे चुके हैं और उन्होंने अपना बचपन सेना के वातावरण में बिताया है। मंजरी ने बताया कि उन्होंने खुद देखा है कि भारतीय सेना किस तरह समर्पण और अनुशासन के साथ देश की सेवा करती है। इस अनुभव ने उन्हें भारत के प्रति गहरा लगाव और सम्मान सिखाया है, जिसे वह कभी नजरअंदाज नहीं कर सकतीं। जब उनसे पूछा गया कि क्या तुर्किये और अजरबैजान जैसे देशों का आर्थिक और पर्यटन के स्तर पर बहिष्कार होना चाहिए, तो उन्होंने इसका समर्थन करते हुए कहा कि भारत का अपमान करने वालों का विरोध होना ही चाहिए। मंजरी ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट न करने का यह मतलब नहीं है कि किसी के दिल में देशभक्ति नहीं है। देश के लिए भावनाएं सिर्फ दिखावे की चीज नहीं हैं, यह अंदर से महसूस की जाती हैं। उन्होंने भारतीय सेना द्वारा हाल ही में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि जिस तरह से पूरा देश एकजुट होकर खड़ा हुआ, वह हमारे राष्ट्र की एकता और ताकत को दर्शाता है। मंजरी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कई भारतीय सितारे ‘तुर्किये बायकॉट’ के समर्थन में सामने आ रहे हैं और देशहित को सबसे ऊपर रखने की बात कह रहे हैं। बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच तुर्किये और अजरबैजान जैसे देशों द्वारा पाकिस्तान का समर्थन करना देशवासियों को नागवार गुजर रहा है। आम जनता के साथ-साथ अब फिल्म और टीवी जगत के सितारे भी खुलकर विरोध जता रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 21 मई 2025