बालोद(ईएमएस)। जिले में मौसम ने अचानक करवट ली और तेज गरज-चमक के साथ हुई बेमौसम बारिश ने एक बड़ा हादसा करा दिया। तांदुला नदी के किनारे स्थित जंगल में काम कर रहे चार वन श्रमिकों पर आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में एक श्रमिक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतक की पहचान 65 वर्षीय रामजी कोर्राम के रूप में हुई है, जो वन विभाग के तहत जंगल में साफ-सफाई के काम में लगे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक मौसम खराब होने पर बारिश शुरू हुई और देखते ही देखते तेज गरज के साथ बिजली गिरी, जिसकी चपेट में रामजी आ गए। तीन अन्य श्रमिक भी बिजली की झटके से झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वे फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को सांत्वना दी गई है और मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। प्रशासन ने सभी मजदूरों और ग्रामीणों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान जंगल या खुले क्षेत्रों में काम करने से बचें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। सत्यप्रकाश(ईएमएस)21 मई 2025
processing please wait...