स्प्रिंकलर से मिल रहा बेहतर फसल उत्पादन, सिंचाई हुई आसान नरसिंहपुर,(ईएमएस)। केन्द्र व राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से किसान हितैषी योजनायें चला रही हैं। किसानों को सिंचाई को और सुगम बनाने के लिए कृषि यंत्रों को अनुदान के रूप में विक्रय कर उन्हें लाभ दिला रही है। जिले के ऐसे कई कृषक हैं जिन्होंने इन योजनाओं का लाभ लेकर अपनी खेती को सुगम और सुदृढ़ बनाया है। जिले के सांईखेड़ा विकासखंड के ग्राम बम्होरीकलां के कृषक अरविंद गुर्जर भी उन किसानों में शामिल हैं, जिन्हें कृषि विभाग की योजना के तहत स्प्रिंकलर सेट प्राप्त हुआ। वे बताते हैं कि पहले जब वे खेतों में सिंचाई करते थे, तब उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उनका खेत ढलान में होने के कारण पानी खेत में इस तरह से आता था कि खाद, बीज और मिट्टी उस पानी में बह जाती थी। इससे उन्हें लाखों रुपये का भी नुकसान होता था। उनकी सारी मेहनत बर्बाद हो जाती थी। एक दिन उन्हें कृषि विभाग की स्प्रिंकलर योजना की जानकारी मिली। उन्होंने कृषि विभाग में इसका लाभ लेने के लिए आवेदन किया। सभी दस्तावेज सही होने पर उनका आवेदन स्वीकृत हुआ और 45 प्रतिशत अनुदान पर स्प्रिंकलर मिला। अब वे स्प्रिंकलर के माध्यम से अपनी सम्पूर्ण खेती में सिंचाई करते हैं। उनकी चिंता समाप्त हो गई है। अब पानी के बहाव से खाद- बीज व मिट्टी भी सुरक्षित है। स्प्रिंकलर तकनीक का प्रयोग करके अब उन्हें शतप्रतिशत क्षेत्र में सिंचाई से समय, पानी और मजदूरी की बचत के साथ- साथ कृषि लागत में कमी और आय में वृद्धि हुई है। कृषक गुर्जर कहते हैं कि केन्द्र व राज्य सरकार किसान हितैषी योजनायें चला रही है। किसान इन योजनाओं का लाभ लें और अपनी खेती व आय में बढ़ोत्तरी करें। इसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद देते हैं। ईएमएस/ राहुल वासनिक/ 22 मई 2025
processing please wait...