हरिद्वार (ईएमएस)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा आप उत्तराखंड प्रभारी के रूप मे महेन्द्र यादव व सह प्रभारी घनेन्द्र भारद्वाज को नियुक्त करने की घोषणा की गई है। इस बात की जानकारी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आप एसएस कलेर ने मीडिया को जारी बयान में दी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल व राष्ट्रीय महामंत्री संगठन संदीप पाठक द्वारा उत्तराखंड संगठन निर्माण को लेकर महेन्द्र यादव व घनेन्द्र भारद्वाज को दी गई नवीन जिम्मेदारी से आप कार्यकर्ताओ मे एक आत्मविश्वास पैदा हुआ है, क्योंकि दोनों ही नेताओं का संगठन में कार्य करने का अपना शानदार अनुभव है, निश्चित ही जिसका लाभ उत्तराखंड संगठन को भी मिलेगा। आज राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा उत्तराखंड संगठन को लेकर की गई घोषणा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अति महत्वपूर्ण है, भविष्य मे आप उत्तराखंड का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रभारी व सह प्रभारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राज्य मे पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने का कार्य करेगा। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/22 मई 2025
processing please wait...