क्षेत्रीय
27-May-2025


फिरोजाबाद(ईएमएस) जनपद फिरोजाबाद में एक बार फिर कोरोना संक्रमण से जुड़ा गंभीर मामला सामने आया है। यहां लेबर कॉलोनी निवासी 75 वर्षीय मुसाफिर राम की मौत कोविड-19 संक्रमण के चलते हो गई। वे श्रम विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। परिजनों के अनुसार, उन्हें लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं और 24 मई को सांस लेने में तकलीफ के कारण आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 25 मई को कराए गए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट 26 मई को पॉजिटिव आई। रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल ने सुविधाओं की कमी का हवाला देते हुए मरीज को रखने से मना कर दिया। इसके बाद उन्हें आगरा के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे सुनील ने बताया कि परिजन शव को फिरोजाबाद लाए और 27 मई को चारबाग स्थित स्वर्गाश्रम में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। चिंताजनक बात यह रही कि पूरे घटनाक्रम में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया। कोविड पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों की कोई जांच नहीं कराई गई। मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) रामबदन राम ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। चूंकि मृत्यु आगरा में हुई है, इसलिए वहां की स्वास्थ्य इकाई भी इसमें शामिल है। विभाग पूरे प्रकरण पर नजर बनाए हुए है। ईएमएस