मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र में बारिश ने अचानक दस्तक दे दी है। चार दिन पहले हुई भारी बारिश ने कुछ हद तक सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया था। कई लोगों को कुछ नुकसान भी हुआ है। अब इसका सीधा असर किसानों पर भी पड़ रहा है। कुछ क्षेत्रों में किसानों को पहले ही बेमौसम बारिश के कारण नुकसान उठाना पड़ा था। इसी तरह पिछले चार दिनों से हो रही भारी बारिश का सीधा असर सब्जी मंडी पर पड़ा है। बरसात से सब्जियों को नुकसान होने से सब्जियों की आवक कम हो गई है। आमतौर पर नवी मुंबई के एपीएमसी मंडी में हर दिन आने वाली गाड़ियों की संख्या अब घटकर मात्र 400 से सवा चार सौ के बीच रह गई है। आपूर्ति कम होने से सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं। इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। इसके अलावा मंडी में आई सब्जियां बारिश में भीगने के कारण जल्दी खराब हो रही हैं। नतीजतन खरीदारों को परेशानी हो रही है और विक्रेताओं को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सब्जियों के बढ़ते दाम आम उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ डाल रहे हैं। बहरहाल आपूर्ति सामान्य होने तक कुछ दिनों तक ऐसा ही रहने की संभावना है। स्वेता/संतोष झा- ३० मई/२०२५/ईएमएस
processing please wait...