छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सकल जैन समाज शनिवार 31 मई को मां जिनवाणी को समर्पित श्रुत पंचमी महोत्सव मनाएगा। गोल गंज स्थित आदिनाथ जिनालय में सुबह 7 बजे विभिन्न धार्मिक संस्कार होंगे। 8.30 बजे मां जिनवाणी का भव्य चल समारोह निकाला जावेगा जो श्री आदिनाथ जिनालय से गोल गंज, मेन रोड, बड़ा जैन मंदिर चूना गली, छोटी बाजार तारण तरण चैत्यालय से मेन रोड, छा, पहाड़े मेडिकल से बुधवारी का भ्रमण कर पायल वालों के निवास से गोल गंज, कमानिया होते हुए वीतराग भवन पहुंचेगा। इस मौके पर शिक्षण शिविर का शुभारंभ भी होगा। वर्षा पाटनी एवं आर्या जैन ने बताया कि सात दिवसीय बाल, युवा, प्रौढ़ जैनत्व संस्कार शिक्षण शिविर में राष्ट्रीय स्तर के युवा शास्त्री विद्वान संस्कारों का बीजारोपण करेंगे जिसमें विधानाचार्य पंडित अशोक शास्त्री उज्जैन, राघौगढ़ से पंडित अशोक शास्त्री मांगुलकार, विदुषी श्रीमती स्वीटी मांगुलकर, अनमोल शास्त्री, अमन शास्त्री आरोन, सत्पथ विजेता अचल शास्त्री, आयुष शास्त्री, ध्रुव शास्त्री आदि का सानिध्य मिलेगा। ईएमएस/मोहने/ 30 मई 2025
processing please wait...