कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले सहित अंचल में यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहनों पर अर्थदंड की कार्यवाही करने हेतु कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा निर्देश दिया गया है। यातायात व थाना कर्मचारी के द्वारा समय-समय पर एवं अभियान चला कर ऐसे वाहन चालकों की धरपकड़ एवं अर्थदंड की कार्यवाही की जा रही है। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी भी अपने नगर भ्रमण के दौरान नजर बनाए रखते हैं। इस कड़ी में उन्होंने अपने ही कर्मचारी द्वारा नियमो का उल्लंघन करना पाए जाने पर कार्यवाही की है।बताया जा रहा हैं कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी शहर से गुजर रहे थे, इस दौरान उनकी नजर टी.पी. नगर से सीएसईबी चौक के मध्य बुलेट पर सवार होकर जा रहे एक आरक्षक पर पड़ी। उसकी बुलेट में मोडिफाइड साइलेंसर लगा हुआ था जो तेज आवाज कर रहा था। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके उपरांत सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र में पदस्थ उक्त आरक्षक की बुलेट का चालान कर 2300 रुपये जुर्माना आरोपित करने के साथ-साथ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही भी की गई। बुलेट में लगा मॉडिफाई साइलेंसर तत्काल निकलवा दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्यवाही के जरिए आम जनता में यह संदेश दिया है कि कानून कायदे से ऊपर कोई भी नहीं है। नियम-कानून का पालन सबको करना पड़ेगा, चाहे वह पुलिस का ही कर्मचारी/अधिकारी ही क्यों ना हो। 01 जून / मित्तल
processing please wait...