कोरबा (ईएमएस) ग्राम रलिया से अमरनाथ यात्रा जम्मू के लिए 40 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ। अमरनाथ यात्रा जाने वाले श्रद्धालुओं को अजय जायसवाल (पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोरबा) साथ में ग्राम पंचायत रलिया के जनपद सदस्य नेहा राजेन्द्र तंवर, सोहित यादव अध्यक्ष यादव समाज, गणपति पटेल, सेवंती राठौर सहित ग्रामजनों द्वारा यात्रियों को गमछा, श्री फल और माला पहनाकर बोल बम का नारा लगाकर मंगलमय यात्रा के लिए बधाई देते हुए अमरनाथ यात्रियों को को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस यात्रा में राजेंद्र पटेल, विष्णु विन्ध्यराज (सरपंच रलिया), रामनारायण पटेल, सचिन राठौर, विकास राठौर, बसन्त कंवर, अरुण महंत, कमल पटेल, लक्की राठौर, देवी राम पटेल, अमन यादव, अश्वनी, गौरव राठौर, प्रकाश कंवर, विकास यादव, विकास, सरिता यादव, पूजा राठौर, चंचल कंवर, शिवकुमारी कंवर, विनीता, कमलेश्वरी, कमलेश्वरी कंवर, संदीप, उषा पैकरा, माही कंवर, उपेन्द, राहुल राठौर, सहित अन्य श्रद्धालु रवाना हुए। 17 जुलाई / मित्तल